Two Youths Brutally Raped A Child In Alwar – Alwar News


जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 12 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला आया सामने है। मोके पर पीड़ित परिवार व बच्चा थाने पहुंचा और दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार उक्त दोनों लड़कों को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चा सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता है, जो मालाखेड़ा बाजार के सरकारी स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने छोटे भाई के साथ वापस घर लौट रहे था।
तभी पीड़ित को वहीं गली में 2 लड़के जबदस्ती पकड़कर पास के खंडहर में ले गये, जहां उसके साथ अनैतिक काम को अंजाम दिया। जब छोटा भाई घर पहुंचा तो घरवालों को मामले से अवगत कराया। जिसकी सूचना के बाद परिवार के लोगों ने बच्चे को खोजना चाहा तो काफी समय बाद बच्चा लाडिया रोड की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। बता दें कि उन दोनों लड़कों ने बच्चे को डरा धमका दिया था कि अगर किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे।
हालांकि जब बच्चा घर पहुंचा तो उसके बाद भी उसने रोना बन्द नहीं किया। जिसकी वजह से घर वालों को शक हुआ तो काफी जोर देने के बाद जब बच्चे से पूछा, तब बच्चे ने बताया कि उन दोनों लड़को ने उसके साथ गलत काम किया है। जिसके बताने के बाद परिवार के लोग इकट्ठा होकर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गय़ा है।