Two wanted drug offenders arrested by police | मादक पदार्थ के दो वांटेड चढ़े पुलिस के हत्थे: एक डोडा-पोस्ट का सप्लायर, लंबे समय से चल रहे थे फरार – Barmer News
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने अलग-अलग एनडीपीएस मामले वांटेड दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिसमें एक डोडा-पोस्त का सप्लायर है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
.
पुलिस के अनुसार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत जिले भर में अलग-अलग टीमें दबिशें दे रही है। सिणधरी थाना पुलिस ने 100 ग्राम एमडी बरामद कर जांच सिवाना पुलिस को दी गई थी। दर्ज एनडीपीएस मामले में वांटेड आरोपी दिनेश कुमार पुत्र मोडाराम निवासी हलीवाव कोरिया, चितलवाना सांचौर फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर व तकनीकी मदद से गिरफ्तार किया है। यह पांच माह से फरार चल रहा है।
इस तरह सिणधरी थाना पुलिस ने बीते साल कार्रवाई करते हुए 32 किलो डोडा-पोस्त जब्त किए थे। पुलिस ने आरोपी धर्माराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में सप्लायर धर्माराम पुत्र तेजाराम निवासी सरणू चिमनजी पुलिस थाना सदर फरार चल रहा था। सिवाना पुलिस आरोपी धर्माराम को गिरफ्तार किया है।
सिवाना थाना प्रभारी इमरान खान के मुताबिक दोनों अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ करने के साथ-साथ कड़ी से कड़ी जोड़कर मादक पदार्थ कहा से लेकर आए। इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल अशोक कुमार, रामलाल और प्रेमसिंह शामिल रहे।