Two Shopkeepers Were Fined Rs 1000 For Selling Single Use Plastic In Hamirpur – Amar Ujala Hindi News Live


सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने पर लगाया जुर्माना।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की नगर पंचायत नादौन के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को बाजार का औचक निरीक्षण किया। बाजार में कर्मचारियों को निरीक्षण करते हुए देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने एक घंटे तक बाजार के प्रत्येक चौक में जाकर दुकानों की जांच की। निरीक्षण टीम में सचिव रमन कुमार व स्वच्छता प्रभारी अक्षित सोनी, कनिष्ठ अभियंता अंशुल सहोत्रा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण टीम ने बाजार में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने पर दो दुकानदारों के 500-500 रुपये के चालान काटे।
उन्होंने दुकानदारों को एकल उपयोग प्लास्टिक भंडार, वितरण और बिक्री नहीं करने के सख्त निर्देश दिए गए। नगर पंचायत सचिव रमन कुमार ने कहा कि बाजार में यदि कोई भी दुकानदार प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक जैसे प्लासटिक के चम्मच, चाकू, झंडे, गिलास आदि का वितरण, भंडारण व बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को 19 प्रकार के प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाजार में आगामी समय में भी इसी प्रकार निरीक्षण किए जाएंगे। उन्होंने दुकानदारों से सामान पीली पट्टिका के अंदर रखने का अनुरोध किया है।