Published On: Wed, May 28th, 2025

Two parties clashed over land dispute VIDEO | जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े VIDEO: बुजुर्ग महिला सहित तीन जने घायल, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में – Barmer News


जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। इससे एक पक्ष की बुजुर्ग महिला सहित तीन जने घायल हो गए। इन सबका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके सरणू चिमनजी गांव बुधवार की है। पुलिस ने ह

.

दो पक्ष आपस में भिड़े।

दो पक्ष आपस में भिड़े।

घायल रेखाराम का कहना है कि मेरी जमीन गांव पोटलियासर में जमीन की पत्थरबंदी की हुई थी। हम लोग ने भाईचारे से भी समझाइश की। लेकिन उसके बाद भी वो माने ंनहीं। आज हमारे परिवार डेथ हो रखी थी। हम लोग वहां पर गए हुए थे। पीछे जेसीबी, ट्रैक्टर और 10-20 आदमी लेकर आए और खेत की सीमा पर चीणें खड़ी कर रहे है। नभजी और हिंदूसिंह के साथ 10-20 लोग साथ में आए। बुजुर्ग मां और महिलाओं पर लाठी-डंडे मारने लगे। तब हम लोग आए। तब मेरे को भी लाठी-डंडे मार दिए। साथ भाभी के चोटें आई है।

रेखाराम का आरोप है कि चीणें लगी हुई थी तोड़कर ले गए। पुलिस को शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। आए देखकर चले गए। सरपंच इंद्रसिंह पर भी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

सदर थाने के एसआई ओमप्रकाश मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचकर पीड़ित के बयान लिए है। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>