{“_id”:”6721cd7c5d28b4685c076a50″,”slug”:”two-paragliders-collided-and-a-belgian-citizen-died-after-falling-into-a-ditch-2024-10-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kangra: आपस में टकराए दो पैराग्लाइडर, खाई में गिरने से बेल्जियम के नागरिक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बैजनाथ (कांगड़ा)
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 30 Oct 2024 11:41 AM IST
एक पायलट ने पैराग्लाइडर रिजर्व (पैराशूट) खोलकर सुरक्षित लैंडिंग की और दूसरा रिजर्व न खुलने के कारण खाई में गिर गया।
बीड़ बिलिंग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीड़ बिलिंग घाटी में दो पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए। एक पायलट ने पैराग्लाइडर रिजर्व (पैराशूट) खोलकर सुरक्षित लैंडिंग की और दूसरा रिजर्व न खुलने के कारण खाई में गिर गया। हादसे में बेल्जियम के नागरिक पैटि्रक (65) की माैत हो गई।
पुलिस ने बिलिंग से करीब दो किमी आगे माइनस प्वाइंट से विदेशी नागरिक का शव बरामद किया। पुलिस के मुताबिक पैटि्रक ने बिलिंग के टेक ऑफ प्वाइंट से मंगलवार दोपहर फ्री फ्लायर के तौर पर उड़ान भरी और उनका पैराग्लाइडर एक अन्य पायलट के पैराग्लाइडर के साथ टकराया और खाई में गिर गया।
दोपहर एक बजे के बाद हादसे का पता चलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और शव को खाई से निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैराग्लाइडर से टकराने के बाद पैटि्रक खाई में गिरा और पेड़ से टकरा गया।डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल काॅलेज में किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि पायलट की माैत की सूचना एंबेसी को दी जा रही है। संवाद