{“_id”:”6715ee27e8753ae4380bbcd0″,”slug”:”two-ninth-class-students-flew-high-with-a-junk-drone-know-the-whole-matter-2024-10-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”धर्मशाला: नौवीं कक्षा के दो छात्रों ने कबाड़ के ड्रोन से भर दी ऊंची उड़ान, जानें पूरा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
धर्मशाला के साथ लगते एक निजी स्कूल के नौवीं के दो छात्रों ने बेकार पड़े सामान और 2500 रुपये खर्च कर ड्रोन तैयार किया है।
नौवीं कक्षा के दो छात्रों ने कबाड़ से तैयार किया ड्रोन। – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते एक निजी स्कूल के नौवीं के दो छात्रों ने बेकार पड़े सामान और 2500 रुपये खर्च कर ड्रोन तैयार किया है। ड्रोन बनाने के लिए कबाड़ का प्रयोग किया गया है। इसका बेसमेंट बेकार पड़ी प्लाई बोर्ड से तैयार किया है। स्कूल के छात्र को चंडीगढ़ में एक ड्रोन शो में इसे बनाने प्रेरणा मिली। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर बात की। उनकी प्रेरणा के बाद ड्रोन प्रोजेक्ट ने उड़ान भरी है।