Two Ias Officers Of Himachal Cadre Will Serve In The Central Govt – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल के साल 1996 बैच के मनीष गर्ग और वर्ष 1999 बैच के अमनदीप गर्ग अब केंद्र में सेवाएं देंगे। प्रदेश में दोनों अधिकारी प्रिंसिपल सेक्रेटरी रेंक के हैं।
आईएएस अधिकारी मनीष गर्ग व अमनदीप गर्ग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय कैबिनेट कमेटी ने हिमाचल कैडर के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। हिमाचल के साल 1996 बैच के मनीष गर्ग और वर्ष 1999 बैच के अमनदीप गर्ग अब केंद्र में सेवाएं देंगे। प्रदेश में दोनों अधिकारी प्रिंसिपल सेक्रेटरी रेंक के हैं। इस संबंध में कैबिनेट की नियुक्ति समिति सचिव दीप्ति उमाशंकर की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
मनीष गर्ग भारत निर्वाचन आयोग में उप निर्वाचन आयुक्त अस्थायी रूप से अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन में नियुक्त किया गया है और अतिरिक्त सचिव स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा। वहीं अमनदीप गर्ग वर्तमान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर सेवाएं देंगे।