{“_id”:”6733572c194de9a73505a6a1″,”slug”:”two-has-officers-transferred-departments-handed-over-to-three-promoted-officers-of-secretariat-services-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: दो एचएएस अफसरों के तबादले, सचिवालय सेवाओं के तीन पदोन्नत अधिकारियों को सौंपे विभाग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो एचएएस अफसरों के तबादले किए हैं। वहीं, राज्य सचिवालय सेवाओं के तीन अधिकारियों को पदोन्नति के बाद नए विभाग सौंपे गए हैं।
तबादले। – फोटो : amar ujala
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो एचएएस अफसरों के तबादले किए हैं। प्रोजेक्ट आफिसर आईटीडीपी केलांग मनोज कुमार तीन को एसडीएम उदयपुर नियुक्त किया गया है। एसडीएम उदयपुर केशव राम को मेडिकल कॉलेज चंबा में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है। एसी टू डीसी लाहौल-स्पीति संकल्प गौतम को प्रोजेक्ट आफिसर आईटीडीपी केलांग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
सचिवालय सेवाओं के तीन पदोन्नत अधिकारियों को सौंपे विभाग
राज्य सचिवालय सेवाओं के तीन अधिकारियों को पदोन्नति के बाद नए विभाग सौंपे गए हैं। अवर सचिव राजीव चौहान को योजना, अमर चंद को गृह और राजेश शर्मा को सचिवालय प्रशासन विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। इनके अलावा उपसचिव किरण गुप्ता को वित्त विभाग में तैनाती दी गई है।