Two constables suspended in jeweler robbery case | ज्वैलर लूट मामले में दो सिपाही सस्पेंड: सोने चाँदी लूट मामले में आरोपियों को छुड़वाने का दिया था भरोसा, पकड़े गये – Bikaner News

बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूट के मामले में इसी थाने के दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है। एक सिपाही महेश है व दूसरा अमित है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने लूट के आरोपियों को छुड़वाने के लिए आश्वासन दिया था।
.
बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिस दिन लूट के आरोपी पकड़े गये थे, उसी दिन दोनों सिपाहियों ने इनको मामले में मुक्त करवाने की बात कही थी। इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो जाँच की गई। जिसमें दोनों की शिकायत सही पाई गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद इस तरह की हरकत से नाराज़ पुलिस अधीक्षक ने महेश अमित दोनों को सस्पेंड कर दिया। दोनों को फ़िलहाल थाने से भी हटा दिया गया है।
इस मामले में जाँच के बाद दोनों पर और सख्त कार्रवाई हो सकती है।
बारह घंटे में पकड़ लिया था
इमरान के साथ हुई क़रीब पचास लाख रुपये की इस लूट के मामले में पुलिस ने बहुत सख़्त व जल्द कार्रवाई की। घटना के महज बारह घंटे में गिरफ्तारी कर ली थी।