Published On: Wed, Dec 11th, 2024

Two bike riders died in a collision with a tractor-trolley | ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत: तीसरा बाइक सवार घायल, जयपुर से बारां जा रहे, ऊर्जा मंत्री ने आए अस्पताल, जताई संवेदना – Tonk News


सड़क हादसे के बाद मौके पर जमा लोग और क्षतिग्रस्त वाहन।

जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 पर बुधवार रात बरोनी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई। तीसरा बाइक सवार घायल हो गया। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में बनास नदी के पास बुधवार रात 8 हुआ है। बारां जिले के रहने व

.

उधर हादसे की जानकरी मिलने के बाद ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर भी सआदत अस्पताल पहुंचे और PMO डॉक्टर बी एल मीणा और पुलिस से घटनाक्रम की जानकारी। घायल के इलाज की समुचित व्यवस्था करवाई।

सआदत अस्पताल में MLA राजेंद्र गुर्जर , PMO, S.प. से जानकारी लेते ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर।

सआदत अस्पताल में MLA राजेंद्र गुर्जर , PMO, S.प. से जानकारी लेते ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर।

मृतकों में बारां जिले के मियाड़ा निवासी इंद्रराज (30) पुत्र सत्यनारायण पांचाल और दुर्गाशंकर (32) पुत्र रमेश चंद पांचाल की मौत हो गई। वही बलता रोड कोटा निवासी सूरज पुत्र सुरेश मेघवाल घायल हुआ है। इसके दोनोें हाथों व पैर में फैक्चर हो गया l उसे बरोनी पुलिस ने एम्बुलेंस से सआदत अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान् विधायक राजेन्द्र गुर्जर भी मौजूद थे ।

बरोनी थाने के SI नूर मोहम्मद ने बताया कि हादसे में घायल व मृतक ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर क जयपुर आवास पर कारपेंटर का काम करते थे। वहां से आज शाम को ही बाइक से रवाना हुए थे। ये अपनी बाइक से ही जयपुर से कोटा जा रहे थे। इस दौरान बनास पुलिया के पास नेशनल हाईवे 52 स्थित चिरोंज कट पर वैष्णो देवी मंदिर के सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर- ट्रॉली ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर- ट्रॉली की रफ्तार इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद वह भी पलट गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और सभी सआदत अस्पताल में ले गए। जहां इंद्रराज पांचाल और दुर्गाशंकर पांचाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे घायल को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी विकास सांगवान, एएसपी बृजेंद्र भाटी और कोतवाली थानाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे ल ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को थाने में के गए है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>