Published On: Mon, Nov 11th, 2024

Trump Called Putin: चुनाव जीतते ही ट्रंप का बड़ा कदम; पुतिन को किया फोन, यूक्रेन में जंग खत्म करने पर चर्चा


Trump, Putin speak over phone, discuss ending war in Ukraine Report Latest News Update

डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों के बीच यूक्रेन में जंग समाप्त करने को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ-साथ ट्रंप और पुतिन ने कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी बात की। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह दावा किया गया है। हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने दुनिया के 70 से अधिक नेताओं से बात की है। इनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल हैं।

पुतिन से बातचीत इसलिए अहम

ट्रंप और पुतिन की बातचीत ऐसे वक्त हुई है, जब कुछ दिन पहले ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की थी। इस बातचीत के दौरान एलन मस्क भी ट्रंप के साथ मौजूद थे। अमेरिका के एक्सियोस पोर्टल की न्यूज रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन के मुद्दे पर दो बड़ी घटनाएं हुईं, पहली यह कि एलन मस्क ने जेलेंस्की से बातचीत की है और दूसरी यह कि इस बातचीत के बाद जेलेंस्की संघर्ष को लेकर कुछ बातों पर समझाने के बाद राजी हुए। इसी रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप, मस्क और जेलेंस्की के बीच फोन पर करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। जेलेंस्की की तरफ से बधाई मिलने के बाद ट्रंप ने उन्हें कहा कि वह यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेंगे।

देश-विदेश के मुद्दों को निपटाने की तैयारी में जुटे

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने में अभी करीब दो महीने का समय है। हालांकि, वे इससे पहले ही देश-विदेश के मुद्दों को निपटाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस कड़ी में उनकी पहली प्राथमिकता है- रूस और यूक्रेन के बीच जंग को खत्म करवाना। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद युद्ध शुरू नहीं कराएंगे, बल्कि इन्हें खत्म करवाएंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>