TRI gave land to widen the road on the other side at Durganarsari intersection in Udaipur. | टीआरआई ने दी 2906 फीट जमीन, होगी सड़क चौड़ी: दुर्गानर्सरी चौराहा पर दूसरी तरफ टीआरआई के पास वाली सड़क भी होगी चौड़ी, मकसद जाम से मुक्ति दिलाना – Udaipur News

उदयपुर की दुर्गानर्सरी रोड जहां जाम लगता है, सामने ही टीआरआई की चारदीवारी
उदयपुर शहर के दुर्गानर्सरी चौराहा पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के प्रयास में एक सफलता और मिली जब टीआरआई (माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान) से 2906 फीट जमीन देने के आदेश जारी हो गए।
.
इससे अब अशोकनगर मुख्य सड़क जो विश्वविद्यालय मार्ग की तरफ जाती है चौड़ी हो जाएगी। इससे पहले विवि मार्ग से आकर दुर्गानर्सरी चौराहा पर आने वाली सड़क को सुखाड़िया समाधि को पीछे कर चौड़ा किया गया था।
अब जल्द ही इस तरफ की सड़क को चौड़ा करने का काम भी शुरू हो जाएगा। इससे यहां पर वाहनों का जो दबाव रहता है उससे राहत मिलेगी। आगे सुभाषानगर से लेकसिटी मॉल वाली रोड पर भी ट्रैफिक खुलने वाला है तो यहां और दबाव बढ़ेगा इसलिए यह सारी कवायद की जा रही है।
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन पिछले दिनों से ही इस सड़क को चौड़ी कराने में लगे लेकिन दोनों तरफ से जमीन लेने को लेकर कई जटिलताएं थी लेकिन अब सुखाड़िया समाधि के बाद टीआरआई की जमीन के आदेश होने के बाद अब काम आगे बढ़ेगा।
विधायक जैन ने बताया कि चौराहे पर सुचारू यातायात करने के लिए वाहनों को रोक कर एक-एक लेन को जाने दिया जाता है, जिससे अशोक नगर-विश्वविद्यालय मार्ग पर जाम लग जाता है और वाहन चालक काफी देर तक फंसे रहते है। यह स्थिति दोपहर को स्कूलों की छुट्टी होने के समय और शाम को ऑफिसों से छुट्टी होने के दौरान बढ़ जाती है और लोग काफी परेशान हो जाते है।
जनजाति विभाग के अधिकारियों ने मौका-मुआयना करने के बाद जनहित में टीआरआई से निशुल्क जमीन लेकर सडक़ बनाने के आदेश जारी किए। यहां पर सडक़ बनाने के लिए टीआरआई ने नगर निगम को करीब 2906 फीट जमीन दे रहा है। अब नगर निगम को टीआरआई की शुरूआत से करीब 10 फीट चौड़ी सडक़ का निर्माण टीआरआई के मुख्य मार्ग के आखिरी हिस्से तक जमीन लेकर करेगा।
बाउण्ड्री और रैलिंग भी बनाने के आदेश
टीआरआई द्वारा जमीन देने के आदेश के साथ ही निगम को यह भी आदेश दिए है कि निगम टीआरआई कार्यालय की 3.5 मीटर बाउण्ड्री वॉल के उपर 2.5 फीट की रैलिंग लगाएगा। साथ ही संस्थान का मूल उद्देश्य जनजाति कला एवं संस्कृति का संरक्षण और संवद्र्धन है इसी कारण बाउण्ड्री वॉल पर बाहर की ओर 2 मीटर उंचाई पर मेसनरी स्ट्रक्चर के ऊपर तथा संस्थान परिसर में चिन्हित स्थानों पर जनजाति कलाकृति, भित्ति चित्र, मोलेला आर्ट की पेंटिंग भी करवाई जाए।
निगम शीघ्र ही शुरू करेगा काम
नगर निगम टीआरआई से जमीन लेकर शीघ्र ही काम शुरू करेगा। इसके लिए पहले टीआरआई से ली जाने वाली जमीन को समतल कर सडक़ लेवल किया जाएगा और साथ ही इस सडक़ के किनारों पर नाले का निर्माण करने के बाद सडक़ का निर्माण किया जाएगा।