Transfer And Posting Orders Of Ias And Has Officers In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live

प्रदेश सरकार ने छह आईएएस व एचएएस अधिकारियों के तबादला-तैनाती आदेश जारी किए हैं।

तबादले।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने छह आईएएस व एचएएस अधिकारियों के तबादला-तैनाती आदेश जारी किए हैं। तैनात का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा को एडीओ(नागरिक) अंब और प्रियांशु खत्री को एसडीओ चंबा लगाया गया है। इसी तरह एचएएस अधिकारी विवेक महाजन को एसडीओ बद्दी, अरूण कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा व महेंद्र प्रताप सिंह को एसडीओ कसाैली लगाया गया है। वहीं एसडीओ कसाैली के पद पर तैनात रहे नारायण सिंह चाैहान अपनी आगामी तैनाती के लिए कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करेंगे। महेंद्र प्रताप सिंह के पास सहायक आयुक्त परवाणू के अतिरिक्त कार्यभार जारी रहेगा। एचएएस अधिकारी संजीत सिंह को एसडीओ(नागरिक) हमीरपुर तैनात किया गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से तबादला व तैनाती आदेश जारी किए गए हैं।