Train Derail: सिकंदराबाद शालीमार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे; कोई हताहत नहीं, राहत-बचाव कार्य जारी
Breaking News
– फोटो : Amar Ujala
पश्चिम बंगाल में दक्षिण पूर्वी रेलवे डिविजन के नालपुर स्टेशन के पास सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। सीपीआरओ दक्षिण-पूर्वी रेलवे के मुताबिक, 22850 सिकंदराबाद शालीमार एक्सप्रेस के एक पार्सल वैन सहित कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
#WATCH | Howrah, West Bengal: A total of 3 coaches including one parcel van of the 22850 Secundrabad Shalimar SF Express derailed near Nalpur Station of the South Eastern Railway division. No casualties reported so far: CPRO South-Eastern Railway
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/wxbvcSWG6O
— ANI (@ANI) November 9, 2024
दक्षिण-पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ ओम प्रकाश चरण ने बताया कि आज सुबह 5:31 बजे सिकंदराबाद शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन मिडिल लाइन से डाउन लाइन पर जाते समय पटरी से उतर गई। एक पार्सल वैन और दो यात्री डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। किसी बड़ी चोट या हताहत की खबर नहीं है। यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गई है।
#WATCH | Howrah, West Bengal: Rescue and restoration work underway after 3 coaches including one parcel van of the 22850 Secundrabad Shalimar SF Express derailed near Nalpur Station of the South Eastern Railway division. No casualties reported
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/AxWikHeIG8— ANI (@ANI) November 9, 2024