Tourists From Punjab Who Came To Himachal Converted Their Private Vehicle Into An Ambulance – Amar Ujala Hindi News Live
वाहन को एंबुलेंस बना घूमने निकले पर्यटकों का चालान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पर्यटन नगरी मनाली में यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने डीएसपी केडी शर्मा की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस बनाकर मनाली घूमने निकले पर्यटकों पर शिंकजा कसा। पर्यटकों ने वाहन में नीली बत्ती लगा रखी थी। साथ ही निजी वाहन का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस ने वाहन का 23,000 रुपये का चालान काटा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम रामबाग चौक पर पंजाब के नंबर की एक एंबुलेंस पहुंची। वाहन पर नीली बत्ती भी लगी हुई थी। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और दस्तावेज मांगे। हैरत है कि यह वाहन निजी है। वाहन को लुधियाना का हरवीर सिंह चला रहा था। उसका ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया। साथ वाहन में लिखे एंबुलेंस और नीली बत्ती से संबधित दस्तावेज भी उसके पास उपलब्ध नहीं थे।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वाहन की तलाशी भी ली। हालांकि वाहन में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। यातायात नियम तोड़ने पर पुलिस ने चालान काटा है। नीली बत्ती लगाने, निजी वाहन का व्यवसायिक प्रयोग करने और बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर कुल 23000 रुपये का चालान किया गया।