Published On: Tue, Aug 6th, 2024

Tourists Can Pluck Apples From Trees Themselves They Will Have To Pay Rs 200 Per Kg – Amar Ujala Hindi News Live


क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा ने सैलानियों के लिए ‘पिक एंड पे’ सुविधा शुरू की है। अब देश-विदेश से शिमला घूमने आने वाले सैलानी सेब के बगीचे में पेड़ पर लगे सेब खुद तोड़कर खा सकेंगे।


Tourists can pluck apples from trees themselves they will have to pay Rs 200 per kg

सेब का पेड़ (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


देश-विदेश से शिमला घूमने आने वाले सैलानी अब सेब के बगीचे में पेड़ पर लगे सेब खुद तोड़कर खा सकेंगे। सैलानियों को सेब के बगीचे देखने का तो मौका मिल जाता है, लेकिन पेड़ पर लगे सेब अपने हाथों से तोड़ने से हमेशा वंचित रहते हैं। क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा ने सैलानियों के लिए ‘पिक एंड पे’ सुविधा शुरू की है। प्रदेश में सेब पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कवायद शुरू की गई है।

Trending Videos

अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक सैलानियों को यह सुविधा मिलेगी। इसके बाद संस्थान सेब का तुड़ान कर देगा। सैलानियों को सेब तोड़ने के लिए टोकरी दी जाएगी। सभी किस्मों के लिए 200 रुपये किलो दाम तय किया गया है। संस्थान के बगीचे में इस समय गाला और स्पर किस्मों के सेब लगे हैं। हर साल बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं। हिमाचल में एप्पल टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह शुरुआत की गई है। सैलानियों को संस्थान में सेब की बागवानी से संबंधित बुनियादी जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>