Tourist Inflow Will Increase In Shimla All Trains Will Be Packed Till June 9 – Amar Ujala Hindi News Live
कालका-शिमला के हरे-भरे खंड पर दौड़ती टॉय ट्रेन। रेलवे
विस्तार
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक से वीकेंड पर हजारों सैलानी हिल्सक्वीन पहुंचने वाले हैं। गर्मियां बढ़ते ही सैलानियों ने शिमला का रुख करना शुरू कर दिया है। वीकेंड पर 9 जून तक कालका- शिमला रेलमार्ग पर सभी सात ट्रेनें पैक हैं। ट्रैक पर सात ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। समर टूरिस्ट सीजन पर रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये ट्रेनें वीकेंड पर वीरवार से रविवार तक पैक हैं। इसके साथ अब शिमला आने के लिए ट्रेनों में सैलानियों की लंबी वेटिंग चल रही है। पश्चिम बंगाल, गुजरात, जयपुर, दिल्ली, महाराष्ट्र से ज्यादातर सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन वीरवार को पैक है।