Published On: Fri, Nov 15th, 2024

Tonk SDM Thappad Kand: अशोक गहलोत ने उठाया सवाल, ‘नरेश मीणा को चुनावों में किसने खड़ा किया था?’


जयपुर. टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से आरएएस अधिकारी एसडीएम अमित चौधरी को मारे गए थप्पड़ गूंज प्रदेशभर में सुनाई दे रही है. इस मसले पर आरएएस अधिकारियों की ओर से की गई पेन डाउन स्ट्राइक और नरेश मीणा के समर्थकों की तरफ से मचाए गए बवाल के बीच सूबे की सियासत भी गरमा गई है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस प्रकरण को लेकर सवाल किया है कि आखिर नरेश मीणा को चुनावों में किसने खड़ा किया था?

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जोधपुर में एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए इस सवाल को उठाया. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में नरेश मीणा आ गए थे. फिर किसकी शह पर चुनाव में खड़े हुए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने नरेश मीणा को निर्दलीय खड़ा करवाया है. प्रदेश कांग्रेस इस मामले की जांच कर रही है.

सरकार बताए कि उसने एक साल क्या किया?
गहलोत ने कहा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. एसडीओ स्तर के अधिकारी को थप्पड़ मारने की हिम्मत कैसे हुई? यह कोई मामूली घटना नहीं है. यह स्थिति बनी ही क्यों? बीजेपी के जहन में ही नहीं है कि वह विपक्ष की भावनाओं को सुने. सरकार में आलोचना सुनने की क्षमता नहीं है. सरकार कोई फैसला नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा बीजेपी पिछली सरकार पर कब तक आरोप लगाएगी. अब सरकार बताए कि उसने एक साल क्या किया?

अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर जनता में गुस्सा है
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में लोगों का कानून व्यवस्था से विश्वास उठ गया है. गहलोत ने जोधपुर के अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर कहा कि इसको लेकर जनता में जबर्दस्त गुस्सा है. यह भी सरकार के इकबाल का सवाल है. सरकार का इकबाल कमजोर होता है तो भय कम हो जाता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने पर्ची से सीएम बना दिया. लेकिन अब सीएम को चाहिए कि वे पक्ष विपक्ष को साधे और अच्छा शासन दे. उन्होंने भजनलाल सरकार पर जोधपुर में सरकारी योजनाओं को ठप करने का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस ने नरेश मीणा को निष्कासित कर दिया था
उल्लेखनीय कि नरेश मीणा देवली उनियारा से कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे. लेकिन जब उनको टिकट नहीं मिली तो वे बागी हो गए और चुनाव मैदान में बतौर निर्दलीय ताल ठोक दी. उसके बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया था. मतदान के दिन नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी से बहस होने के बाद उनको थप्पड़ मार दिया था.

Tags: Ashok gehlot, Bhajan Lal Sharma, Big news, Political news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>