Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Tonk News: Ate The Sweet And Spit On The Salty, Poonia Gave A Fierce Reply To The Allegations Of Congress – Amar Ujala Hindi News Live


Tonk News: Ate the sweet and spit on the salty, Poonia gave a fierce reply to the allegations of Congress

डॉ. सतीश पूनिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बयानवीरों के बयानों से शुरू हुआ सियासी अखाड़ा चर्चाओं में आ गया है। आज भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया टोंक पहुंचे, जहां भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के धारा 370 को फिर से लाने के बयानों और बंटेंगे तो कटेंगे को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि बोलने वाले और सुनने वालों की सोच में फर्क हो सकता है। इसमें कोई संकोच नहीं है कि दुनिया का सबसे बड़ा धर्म सनातन है, हिंदुस्तान में हम बरसों से बिना जाति, मजहब, पंथ के शांति और सुरक्षा से रहते हुए आए हैं। देश की समृद्धि का कारण भी यही था। इसलिए कोई अगर अपने परिवार की एकता की बात करे और दूसरे लोग उस नारे का, उस भावना का गलत अर्थ लगाए तो दुनिया में इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं हो सकता। सामान्य तौर हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग एक रहें, ताकि हिंदुस्तान की ताकत बढ़े। देश के प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो वो पूरे 140 करोड़ लोगों के लिए है। 

उन्होंने कहा कि सभी लोग इस देश की शांति-सुरक्षा के लिए एकजुट होकर काम करें, यही सबका मंतव्य है। इसके बाद यदि हमारी बातों का किसी को कोई अर्थ लगाना है लगाए, हमारी तरफ से स्वतंत्र है। विजय बैंसला के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव से दूरियों और पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर पूनिया ने कहा कि राजनीति है और मैं उस पर खुलकर पूरी तरह से कुछ नहीं कह सकता हूं, राजनीति में काम करने वाले लोगों का अपना मिजाज, अपनी व्यस्तताएं और उनके अपनी जिम्मेदारियां होती हैं। किसी व्यक्ति की अनुपस्थिति या उपस्थिति यह कोई सियासत का कारण नहीं होता। हम इस सीट को जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम इसे जीतेंगे।

कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग करने के आरोपों पर पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पर हमेशा यह लागू होता है कि मीठा-मीठा गप-गप और खारा-खारा थू-थू। कांग्रेस जब खुद सत्ता में रहकर कुछ करे तो सब कुछ ठीक और दूसरा करे तो गलत। राजस्थान के उपचुनावों में वसुंधरा राजे की दूरियों को लेकर उन्होंने कहा कि उनके सम्मान को पार्टी से कोई गायब नहीं कर सकता।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>