Published On: Fri, May 31st, 2024

Tonk News: 150 People Became Victims Of Food Poisoning After Eating Food, Sent Home After First Aid – Amar Ujala Hindi News Live


Tonk News: 150 people became victims of food poisoning after eating food, sent home after first aid

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नासिरदा थाना इलाके के बीजवाड़ गांव में गुरुवार देर शाम एक शादी समारोह के स्नेह भोज में फूड पॉइजनिंग के कारण करीब 150 लोग बीमार हो गए, सभी बीमारों को केकड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो को गंभीर हालात के चलते अजमेर रैफर किया गया है। केकड़ी अस्पताल में अब भी 5 लोग भर्ती हैं, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार बीजवाड़ गांव में एक शादी समारोह के दौरान करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने खाना खाया। खाना खाने के कुछ घंटों बाद समारोह में उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक के बाद एक बहुत से लोगों को उल्टी होने के साथ ही पेट में गड़बड़ी व दस्त की शिकायत होने लगी। 

एक साथ इतने लोगों के बीमार होने सूचना पर फूड पॉइजनिंग का अंदेशा हुआ और प्रभावितों को तुरंत इलाज के लिए केकड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पहुंचे नासिरदा थाना प्रभारी कालूराम मीना ने भोजन शाला में रखी खाद्य सामग्री का जायजा लिया। यहां भोजन बनाने के लिए उपयोग में लिए गए मावे में खटाई की बदबू आ रही थी और यह पूरी तरह खराब था। यही वजह रही कि शादी में आए लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार बने।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>