Published On: Wed, Nov 13th, 2024

Tonk News : टोंक में देर रात भारी बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नरेश मीणा हिरासत में – big-breaking-news-tension-erupt-in-tonk-at-night-naresh-meena-supporters-create-ruckus-rajasthan-police-lathi-charge-many-injured-check-detials


टोंक. राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में देर रात पुलिस और नरेश मीणा के समर्थन आमने-सामने आ गए. पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो नरेश मीणा के समर्थक भड़क गए. उन्होंने पुलिस के वाहन में आग लगा दी और पत्थरबाजी की. पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की. पुलिस के जवान बूथ में घुसे. टकराव में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नरेश मीणा के कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया है.

10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल
पत्थरबाजी में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घयाल हुए हैं. पुलिस के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पूरा मामला एसडीएम के थप्पड़ कांड से जुड़ा है. दरअसल, देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था.

एसपी विकास सांगवान मौके पर पहुंचे थे और घटनाक्रम की जानकारी ली थी. एसडीएम अमित चौधरी को सुरक्षा के बीच रवाना किया था. देर रात पुलिस ने समरिवता गांव में दबिश दी तो नरेश मीणा के समर्थकों से टकराव हो गया.

दरअसल, मामला मतदान बहिष्कार को लेकर विवाद शुरू हुआ. कचरावता ग्राम पंचायत के समरावता गांव के लोग गांव को देवली की बजाय फिर उनियारा में शामिल करने की मांग कर रहे थे. पिछली सरकार में गांव को उनियारा से देवली उपखंड और तहसील नगरफोर्ट कर दिया था. समरावता गांव की देवली से 80 किलोमीटर दूरी है, वहीं उनियारा से सिर्फ 18 किलोमीटर दूर है. ऐसे में ग्रामीणों ने यथावत उनियारा में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार किया. इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का समर्थन किया. पूरे मामले को लेकर नरेश मीणा का कहना था कि मतदान बहिष्कार के बाद प्रशासन ने जबरन वोट डलवाया. न्यूज 18 राजस्थान से बातचीत में नरेश मीणा ने कहा था कि कलेक्टर के यहां आने से मेहंदी नहीं उतरेगी. कलेक्टर पहले आ जातीं तो थप्पड़ कांड नहीं होता.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 22:40 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>