Tonk : A Tractor Trolley Laden With Gravel Collided With A Police Car, Police Constable Died In The Accident – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में कल बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे पुलिस गाड़ी में सवार कांस्टेबल खुशीराम बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कांस्टेबल को उपचार के लिए सआदत अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। आज जयपुर में उपचार के दौरान बैरवा ने दम तोड़ दिया।
कोतवाली थाना इलाके के डिपो रोड के पास हुई घटना में घायल हुए हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद टोंक लाया जाएगा। कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक का माहौल है। हेड कांस्टेबल खुशीराम देवरी भांची गांव के निवासी थे और बीती शाम ड्यूटी के दौरान कोतवाली थाना इलाके के डिपो रोड के पास बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने पुलिस की 112 नंबर गाड़ी को टक्कर मार दी थी।