Tomato Prices Continue To Rise Himsona Crate Sold For Record Rs 1,651 – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Tomato Price: टमाटर के दामों में तेजी जारी, रिकॉर्ड 1,651 रुपये बिकी हिमसोना की क्रेट Tomato prices continue to rise Himsona crate sold for record Rs 1,651](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/17/sabja-mada-pahaca-tamatara-ka-khapa_2cf0cad1d7e99061e540f0d15edb1d11.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सब्जी मंडी पहुंची टमाटर की खेप।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
टमाटर के दामों में लगातार उछाल जारी है। बुधवार को हिमसोना टमाटर की क्रेट की इस सीजन में सबसे महंगी बोली लगी। रिकॉर्ड 1,651 रुपये (करीब 25 किलो) तक क्रेट बिकी। कोटखाई से 40 क्रेट हिमसोना टमाटर लेकर सोलन मंडी पहुंचे। इससे पहले 1,400 रुपये तक हिमसोना की क्रेट बिकी। हालांकि अन्य टमाटर भी 1,200 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से बिका। टमाटर के दामों में आ रहे उछाल से किसान काफी खुश हैं। इससे पहले शुरुआत में 150 से 200 रुपये में क्रेट बिक रही थी।
Trending Videos
हालांकि पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से टमाटर के दामों के उछाल देखने को मिल रहा है। सोलन मंडी में बाहर से आढ़ती भी पहुंच रहे हैं। बारिश के बाद मैदानी क्षेत्रों में टमाटर खत्म हो गया है। लिहाजा इसका असर सोलन सब्जी मंडी में भी देखने को मिल रहा है और किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि जिले में जब से टमाटर की रोपाई हुई है उसके बाद लगातार सूखे व भीषण गर्मी से फसलें खराब हो गईं। कुछ किसानों ने तो दोबारा फसलों की रोपाई की है। फसल कम होने के कारण किसानों को दाम अच्छे मिल रहे हैं। मांग को देखते हुए अभी आने वाले दिनों में दाम और अधिक बढ़ने की संभावना है। इस समय करीब 10 से 12 हजार क्रेट टमाटर के प्रतिदिन सोलन मंडी में पहुंच रहे हैं।