Tirhut Graduate Bypoll: राजद प्रत्याशी का वादा- तिरहुत के खोए हुए अधिकारों को दिलाएंगे वापस
चुनावी कार्यक्रम के दौरान राजद प्रत्याशी गोपी किशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तिरहुत प्रमंडल के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार गोपी किशन ने नामांकन दाखिल किया। राजद समर्थित गोपी किशन ने प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में नामांकन के बाद अपने समर्थकों को संबोधित कर कहा कि यह चुनाव आम आदमी के अधिकार की लड़ाई है, जिसमें धनबल का कोई प्रभाव नहीं होगा। उनका दावा है कि इस चुनाव में युवाओं और आम लोगों का साथ मिल रहा है, जो बदलाव की चाह रखते हैं।
गोपी किशन ने कहा कि यह चुनाव मैं अकेले नहीं, बल्कि आम आदमी के साथ मिलकर लड़ रहा हूं। तिरहुत क्षेत्र की उपेक्षा को दूर कर यहां के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए हमने यह कदम उठाया है। जनता ने ठान लिया है कि युवाओं को ठगने वाले इस बार बाहर जाएंगे और लोकतंत्र में आम जनता से बड़ा कोई नहीं होता।
महागठबंधन के समर्थक गोपी किशन के नामांकन में भारी संख्या में मौजूद रहे और अपने उम्मीदवार के प्रति उत्साह दिखाया। इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि तिरहुत के विकास को प्राथमिकता देकर क्षेत्र को खोया हुआ सम्मान वापस दिलाएंगे। गोपी किशन का कहना है कि इस चुनाव से तिरहुत में एक नई दिशा का आरंभ होगा। क्षेत्र के लोग उनके साथ बदलाव की इस लड़ाई में पूरी तरह से खड़े हैं।
गौरतलब है कि इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है और दोनों पक्षों ने इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली है। गोपी किशन ने कहा कि इस बार सत्ता का बदलाव सुनिश्चित है और तिरहुत के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।