{“_id”:”6735e1cf7c5ee678bd04c9a7″,”slug”:”tipper-and-bike-collide-on-chamba-saho-road-one-died-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chamba Accident: चंबा-साहो मार्ग पर टिप्पर और बाइक की टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंबा-साहो मार्ग पर एक बाइक और टिप्पर की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
दुर्घटनास्थल। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में चंबा-साहो मार्ग पर एक बाइक और टिप्पर की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा दोपहर बाद करीब चार बजे पेश आया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई है।