Tibetan Spiritual Leader Dalai Lama Returned To Dharamsala After Knee Surgery In America – Amar Ujala Hindi News Live

Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 29 Aug 2024 10:11 AM IST
कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर तिब्बत निर्वासित सरकार के प्रतिनिधियों, सर्वधर्म सभा सहित निर्वासित तिब्बतियों ने धर्मगुरु दलाई लामा का स्वागत किया।

धर्मशाला लौटे तिब्बति धर्मगुरु दलाई लामा
– फोटो : संवाद
विस्तार
तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा बुधवार को करीब दो माह बाद विदेश दौरे से धर्मशाला लौटे। कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचने पर तिब्बत निर्वासित सरकार के प्रतिनिधियों, सर्वधर्म सभा सहित निर्वासित तिब्बतियों ने धर्मगुरु दलाई लामा का स्वागत किया। दलाई लामा 21 जून को धर्मशाला से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, जहां से अमेरिका गए थे। अमेरिका में 23 जून को दलाई लामा ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई और इसके बाद अमेरिका से दलाई लामा बुधवार को लौटे। धर्मशाला में कुछ दिन आराम करने के बाद छह और सात सितंबर को मुख्य बौद्ध में टीचिंग और लंबी आयु के लिए आयोजित प्रार्थना में भाग लेंगे। इसके बाद 12 और 13 सितंबर को साउथ ईस्ट एशियन ग्रुप के अनुरोध पर दो दिवसीय टीचिंग में प्रवचन देंगे।
इसके अलावा 18 सितंबर को दलाई लामा की लंबी आयु के लिए मुख्य बौद्ध मंदिर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। यह शेड्यूल दलाई लामा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। उनके लौटने पर निर्वासित तिब्बतियों के साथ मस्जिद के मौलाना और चर्च के पादरी भी उनका स्वागत करने पहुंचे। इस दौरान निर्वासित तिब्बतियों ने पारंपरिक तिब्बती नृत्य भी पेश किया। निर्वासित संसद के सांसद दावा शेरिंग ने बताया कि हमारे गुरु दलाई लामा इलाज के बाद यहां पहुंचे हैं, उनकी लंबी आयु की हम कामना करते हैं। मुस्लिम धर्म के मौलाना मोहम्मद कामिल ने कहा कि हम यहां दलाई लामा के स्वागत के लिए पहुंचे हैं और यहां सभी धर्मों के लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे हैं। दलाई लामा धर्मशाला में आते हैं तो यहां के लोगों को खुशी मिलती है और हम उनकी लंबी आयु के लिए कामना करते हैं।