Published On: Thu, Oct 10th, 2024

Three Bridges Are Ready On The Road Adjacent To The China Border In Kinnaur – Amar Ujala Hindi News Live


बीरबल नेगी, संवाद न्यूज एजेंसी, पूह (किन्नौर)
Published by: Krishan Singh

Updated Thu, 10 Oct 2024 11:31 AM IST

पुलों के बनने से सीमावर्ती इलाकों के लोगों, भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों को काफी राहत मिलेगी। 

Three bridges are ready on the road adjacent to the China border in Kinnaur

तीन पुल तैयार
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने के लिए नेशनल हाईवे-पांच पर सीमा सड़क संगठन ने करोड़ों की लागत से तीन पुलों का निर्माण पूरा कर लिया है। पुलों के बनने से सीमावर्ती इलाकों के लोगों, भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों को काफी राहत मिलेगी। 12 अक्तूबर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इन पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-पांच पर सुचारू यातायात और सीमावर्ती इलाकों के लोगों की सुविधा के लिए दो वर्ष पूर्व तीन स्थानों पर पुलों का निर्माण शुरू हुआ था। सीमा सड़क संगठन पोवारी और समदो ने दो वर्ष में इन पुलों को तैयार कर लिया है।

Trending Videos

सीमावर्ती इलाके शिपकिला बॉर्डर में खाब नमज्ञा में 65 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार है।  इस पर करीब चार करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। इससे शिपकिला और नमज्ञा पंचायत के ग्रामीणों समेत सेना को लाभ होगा। इसके अलावा हबसर नाले पर 50 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार हो गया है। करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। वहीं, शलखर के समीप तीन करोड़ की राशि से करीब 45 मीटर लंबा पुल बनाया है। तीनों पुलों को अधिक भार उठाने की क्षमता के साथ सीमा सड़क संगठन ने तैयार किया है। 12 अक्तूबर को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इन तीनों पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन कर सीमावर्ती इलाकों और देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को सुपुर्द करेंगे। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>