Thirteen People Including Cm Sukhu Wife Filed Nomination From Dehra Hamirpur Nalagarh – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर से कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। कमलेश के नामांकन के दौरान देहरा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुक्खू मेरे बड़े भाई, कमलेश मेरी भाभी हैं और भाभी मां के समान होती हैं। गत दिन डॉ. राजेश निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे। उन्होंने सीएम सुक्खू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उधर, नालागढ़ से भाजपा के पूर्व मंत्री हरि नारायण सैणी के भतीजे हरप्रीत सिंह सैणी ने भाजपा से बागी होकर बतौर निर्दलीय अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
देहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से होशियार सिंह ने नामांकन दाखिल किया। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से डॉ. पुष्पिंदर वर्मा के अलावा प्रदीप कुमार और नंद लाल शर्मा ने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया। नालागढ़ से किशोरी लाल शर्मा ने स्वाभिमान पार्टी के अलावा उदय कुमार सिंह, गुरनाम सिंह, हरप्रीत सिंह और विजय सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में नामांकन दाखिल किए। 24 जून को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और 25 व 26 जून को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 को नतीजे घोषित होंगे।