Published On: Wed, Nov 6th, 2024

They Were Stealing Electricity By Connecting Wires To A Direct Line – Ajmer News


They were stealing electricity by connecting wires to a direct line

टाटा पॉवर अजमेर

विस्तार


टाटा पावर के बिजली चोरी रोकथाम विभाग द्वारा बुधवार को मास रेड विद्युत चोरी रोकथाम अभियान के अंतर्गत छापेमारी की गई। इस दौरान टाटा पावर की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सासी बस्ती क्षेत्र और चौधर मोहल्ला दरगाह क्षेत्र में कुल 38 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। इसमें 2 उपभोक्ताओं द्वारा अवैध रूप से सीधी लाइन से तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी।

गौरतलब है कि टाटा पावर की विजिलेंस टीम ने इन मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 38 किलोवॉट बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर लगभग 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। टीपीएडीएल विजिलेंस टीम द्वारा चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे अवैध तार ज़ब्त कर लिए गए हैं। चोरी की बिजली से कई प्रकार के उपकरण चलाए जा रहे थे। टीपीएडीएल अजमेर प्रबंधन द्वारा सभी एनफोर्समेंट कार्रवाई विभागीय नियमों और कानून सम्मत तरीके से की जाती है। 

साथ ही अजमेर शहरवासियों से अपील है कि यदि अपने क्षेत्र में कहीं भी बिजली चोरी की सूचना देना चाहें तो हमारे एनफोर्समेंट और विजिलेंस विभाग के नंबर 7412006789 पर कॉल या मैसेज के माध्यम से सूचना दे सकते हैं। आपकी सूचना पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी और नियम अनुसार उचित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

टाटा पावर के सीईओ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी रोकथाम विभाग को लगातार बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सूचना मिल रही है। इन सूचनाओं के आधार पर बिजली चोरी वाले इलाकों में चोरी पकड़ने के लिए इस प्रकार की मास रेड की कार्रवाई टीपीएडीएल के एनफोर्समेंट और विजिलेंस विभाग, विद्युत चोरी निरोधक पुलिस और अजमेर शहर पुलिस के सहयोग से लगातार जारी रहेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>