Published On: Sat, Nov 16th, 2024

There Was Heavy Lathi Charge In Alwar Due To Mutual Dispute – Amar Ujala Hindi News Live


There was heavy lathi charge in Alwar due to mutual dispute

जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया। मामला अकबरपुर गांव का है। घायल पीड़ित दीपक ने बताया वे लोग अकबरपुर के निवासी है। उसने बताया कि उनके पड़ोसी किसी न किसी बात को लेकर उनसे झगड़ा करते रहते हैं। वह जब रास्ते से निकलते हैं तब उनका रास्ता भी रोका जाता है और गाली गलौच भी की जाती है। आज भी हमारे बच्चों को लेकर उन्होंने विवाद किया।

मेरे माता-पिता जब उनको समझाने गए तब उनके साथ उन्होंने लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव में दीपक युवक के भी अंदरूनी चोटें आई है। दीपक ने प्रेमचंद, भोलू, प्रिंस, मखनलाल व अन्य लोगों पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने घनश्याम ललिता देवी और खुद दीपक पर हमला किया, जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज अलवर के जिला अस्पताल में जारी है और उन्होंने थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। यह झगड़ा काफी पुराना बताया जा रहा है, क्योंकि इन लोगों के बीच आये दिन कहासुनी और झगड़ा होता रहता है। इसी कहासुनी के चलते यह झगड़ा हुआ और लाठी डंडे चल गए, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>