{“_id”:”66f16549e7543318b10f9940″,”slug”:”there-is-less-conflict-between-hindus-and-muslims-in-himachal-and-more-brotherhood-2024-09-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal: हिमाचल में हिंदू-मुस्लिमों में हमेशा रहा है भाईचारा, एक साथ मनाते तीज-त्योहार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिमाचल प्रदेश में हिंदुओं और मुसलमानों में हमेशा भाईचारा रहा है। पुश्त दर पुश्त रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोग मेलों-त्योहारों में भी शामिल होते रहे हैं और रामलीला में किरदार भी निभाते आए हैं।
बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के सहयोग से होने वाली बाल राम लीला का एक दृश्य। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
राजधानी शिमला में मस्जिद में कथित अवैध निर्माण से उपजे विवाद से देवभूमि में जिस तरह के धरने और विरोध-प्रदर्शन हुए, वैसा कभी पहले नहीं हुआ। हिमाचल प्रदेश में हिंदुओं और मुसलमानों में हमेशा भाईचारा रहा है। पुश्त दर पुश्त रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोग मेलों-त्योहारों में भी शामिल होते रहे हैं और रामलीला में किरदार भी निभाते आए हैं। अपने मजहब में रहकर भी देवी-देवताओं से जुड़ी परंपराओं में यहां रह रहे मुस्लिम हिस्सा लेते आए हैं। हिमाचल प्रदेश में मुस्लिम समुदाय की करीब 3 फीसदी आबादी है। जिला शिमला की तहसील कोटखाई के गांव चकरौत के मोहम्मद लतीफ का कहना है कि उनके समुदाय के लोग इस क्षेत्र में कई पुश्तों से रह रहे हैं।