There Is A Possibility Of A Major Administrative Reshuffle In Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal Govt: हिमाचल में तीन साल एक ही जगह पर डटे अफसरों के होंगे तबादले There is a possibility of a major administrative reshuffle in Himachal Pradesh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/20/sukhvinder-sukhu_6455724467dc508af9304c752f23c3bc.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में तीन साल से एक ही जगह पर डटे अफसरों के तबादले होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने आबकारी, जल शक्ति, लोक निर्माण, स्वास्थ्य कृषि, बागवानी सहित कई विभागों के अधिकारियों, प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों से ऐसे अधिकारियों की सूची तलब की है। राज्य में ऐसे अधिकारियों की परफोर्मेंस का भी आकलन होगा।
Trending Videos
प्रदेश में इस महीने के अंत या अगले महीने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। कुछ उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को भी जहां इधर-उधर किया जा सकता है, वहीं न केवल आईएएस, एचएएस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की सूची मांगी गई है, बल्कि कई जिलों के एसडीएम, डीएसपी स्तर के अधिकारियों के बारे में भी जानकारी तलब की गई है। कुछ विभागाध्यक्षों को भी इधर से उधर करने की योजना है।
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल नहीं हुआ है। प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर जिला और मंडल स्तर के कई धिकारियों के तबादले नहीं किए हैं। कई जिलों में वे ही अधिकारी तैनात हैं, जो पूर्व की भाजपा सरकार के समय नियुक्त थे। कई अधिकारी ऐसे हैं, जिनके पास कई विभागों का अतिरिक्त कार्यभार है। यह अधिकारी भी लगातार सरकार पर दबाव डाल रहे हैं कि उन पर काम का अतिरिक्त बोझ है। ऐसे में फाइलों को समय रहते नहीं निपटाया जा रहा है। इन सभी बातों को मंथन करते हुए सरकार अधिकारियों के व्यापक तबादले करने का विचार कर चुकी है।