Theft In The House Of Retired Special Assistant Of Pnb In Alwar – Amar Ujala Hindi News Live


PNB के रिटायर्ड स्पेशल असिस्टेंट के घर में हुई चोरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीड़ित अर्जुन जोशी निवासी विजयनगर 291 ने बताया रात को उनके पड़ोस में रेजिडेंस मकान है जो टंकी बेचने का कार्य करते हैं। अज्ञात चोर आए और टंकी पर टंकी लगाकर हमारी छत पर चढ़े।
जिसके बाद हमारे स्टोर का ताला तोड़कर स्टोर से ठुठीया वह एसी की वायर काट ले गए। पीड़ित का कहना है उनके करीब 30 से 40 हजार का नुकसान हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने घटना के दिन शिवाजी पार्क थाना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस का कहना था कि दो दिन इंतजार करो अगर सामान मिल जाता है तो हम आपको लौटा देंगे, लेकिन तीन दिन इंतजार करने के बाद भी चोरों का कोई भी सुराग नहीं लगा।
उसके बाद पीड़ित ने शिवाजी पार्क थाने में शिकायत दी और पूरी घटना पुलिस को बताई। पीड़ित का कहना है टंकियों की मदद से चोर हमारी छत पर चढ़ पाए है। अगर टंकी नहीं होती तो यह घटना भी नहीं होती। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।