Theft Busted In Gopeshwar Mahadev Temple Of Badgaon About Two And A Quarter Months Ago – Rajasthan News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Sirohi News: बडगांव के गोपेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार Theft busted in Gopeshwar Mahadev temple of Badgaon about two and a quarter months ago](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/4cplus/2024/11/17/saraha-palsa-thavara-karab-pana-tha-maha-parava-bdagava-ka-gapashavara-mahathava-mathara-ma-haii-cara-ka-para_603541a12d351f80d3173498cb8d2454.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
विस्तार
सिरोही जिले की शिवगंज पुलिस ने बडगांव के गोपेश्वर महादेव मंदिर में करीब पौने दो माह पूर्व हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 2 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा की अगुवाई में टीम ने खाराफली, बसंतगढ़, पुलिस थाना पिंडवाड़ा के क्षेत्रों में कार्रवाई की। टीम ने जिला पाली निवासी महेन्द्रकुमार पुत्र देवाराम नाथ कालबेलिया और जिला पाली निवासी प्रवीणकुमार उर्फ किरणकुमार पुत्र लालाराम कालबेलिया को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से चुराया गया सामान भी जब्त कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस ने प्रेमनाथ पुत्र ढालनाथ नाथ कालबेलिया और जिला पाली निवासी पप्पुनाथ पुत्र पोपटनाथ नाथ कालबेलिया को गिरफ्तार किया था।
26 सितंबर 2024 को दिनदहाड़े हुई थी चोरी
पुलिस के अनुसार, 26 सितंबर 2024 को बडगांव पुलिस थाना शिवगंज निवासी देवीसिंह पुत्र तखतसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया कि 25 सितंबर को दोपहर 1:05 बजे गोपेश्वर महादेव मंदिर बडगांव में 5 चोरों ने त्रिशूल, दानपात्र, घंटियां और अन्य तांबे और पीतल के पूजा में काम आने वाला सामान चुरा लिया था। चोरी की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गोपेश्वर महादेव मंदिर एक प्राचीन शिव मंदिर है और धार्मिक आस्था का केंद्र है। चोरों द्वारा दिनदहाड़े ऐसी वारदात करना, यह दर्शाता है कि उन्हें कानून का बिल्कुल भय नहीं है। फुटेज के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई थी, क्योंकि पहले भी कई बार मंदिर में चोरी हुई थी, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है।