The Young Man Plotted His Own Kidnapping And Demanded A Ransom Of Rs 1 Lakh From His Father – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![हिमाचल: युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पिता से मांगी एक लाख रुपये की फिरौती The young man plotted his own kidnapping and demanded a ransom of Rs 1 lakh from his father](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/14/yavata-ka-apaharanae_f31a825dd057757507bc085d08e2a7d5.jpeg?w=414&dpr=1.0)
युवक ने रची अपने अपहरण की साजिश(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर के एक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रचकर परिजनों से पैसे ऐंठने का प्रयास किया। शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को हरियाणा से धर लिया है। पुलिस के अनुसार अभय गोयल निवासी कथेड़ बाईपास ने पुलिस को शिकायत दी कि 23 जून को इसके भाई अमन के मोबाइल नंबर से उसके एक दोस्त के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि वह अमन गोयल के पिता बता दे कि अमन इनके पास है। एक घंटे बाद वह मैसेज करेगा एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दो।