The tigress came out with the prey, the tiger saw the shadow in the water | बाघिन शिकार लेकर निकली, टाइगर ने पानी में परछाई देखी: अब गर्मियों में वाटर हॉल के पास ही दिख रहे बाघ-बाघिन – Alwar News

दे बाघिन एसटी 9 है। जो चीतल का शिकार कर ले जाते हुए।
सरिस्का में गर्मियों के दिनों में टाइगर और टाइग्रेस वाटर हॉल के पास ही दिखते हैं। सफारी करने आए टूरिस्ट ने शुक्रवार की शाम को बाघिन एसटी 9 को पानी से निकल शिकार ले जाते हुए देखा। वहीं शनिवार सुबह की पारी में टाइगर एसटी 21 को पानी में खुद की परछाई देख
.

ये टाइगर एसटी 21 ह। जिसने वाटर हॉल में खुद की परछाई को भी देखा।
अब वाटर हाॅल पर आ रहे टाइग्रेस-टाइगर
अब गर्मियों के दिनों में टाइगर-टाइग्रेस वाटर हॉल के पास ही दिखते हैं। यहीं पर दूसरे वन्यजीव आते हैं। उसी समय मौका देखकर टाइगर शिकार भी कर लेता है। सदर रेंज में एसटी 9 ने चीतल का शिकार किया। फिर प्यास बुझाने के बाद चीतल काे जंगल में ले गई। ऐसा अब आए दिन जंगल में देखने को मिल जाता है। इस बार सरिस्का के जंगल में पानी की किल्लत अधिक नहीं है। असल में बीच-बीच में कई बार बारिश होने से वाटर हॉल में पानी है। वैसे भी अब सरिस्का में टाइगर की संख्या काफी हो चुकी है।