Published On: Fri, Nov 29th, 2024

The picture of Chetak Circle crossing in Udaipur will change | उदयपुर में चेतक सर्कल चौराहा की बदलेगी तस्वीर: हाथीपोल से आने वाले अब फतहसागर की तरफ आसानी से लेंगे टर्न, रास्ता भी चौड़ा कर रहे – Udaipur News


उदयपुर के चेतक सर्कल चौराहा के विस्तार को लेकर शुरू किया कार्य

उदयपुर शहर के चेतक चौराहा पर अब फतहसागर की तरफ जाने वालों के लिए रास्ता सुविधाजनक हो जाएगा। साथ ही हाथीपोल से चेतक वाले रास्ते पर यह सड़क भी चौड़ी हो जाएगी। नगर निगम ने इस पर काम शुरू कर​ दिया है।

.

शहर विधायक ताराचंद जैन की और से दुर्गानर्सरी चौराहा के बाद अब चेतक सर्कल को लेकर काम हाथ में लेते हुए नगर निगम को इसका प्लान दिया था। इस पर निगम ने काम शुरू कर दिया। चेतक चौराहा पर पलटन मस्जिद के पास फतहसागर की तरफ टर्न लेने वाले रास्ते को चौड़ा किया और रास्ते में आए एक पेड़ को भी हटवाया।

तहसीलदार से स्वीकृति से काटे पेड़ के रास्ते में आने के कारण चौराहे से फतहसागर की ओर जाने वाली सर्विस रोड़ संकरी हो गई थी। पेड़ हटाने के बाद यह रोड़ चौड़ा हो गया। इसके साथ ही मस्जिद के सामने स्थित खंभों को भी हटाने का काम शुरू कर दिया। इससे अब हाथीपोल की ओर से आने वाला रोड़ चौड़ा हो जाएगा। इसके बाद चौराहे पर स्थित पार्कों की जमीन को अधिग्रहित कर रास्तों को चौड़ा किया जाएगा।

रास्ते में आ रहे पोल आदि को हटाते हुए

रास्ते में आ रहे पोल आदि को हटाते हुए

यह बनाई कार्य योजना चेतक चौराहा के सौन्दर्यीकरण और विस्तारीकरण के तहत पिछले दिनों विधायक ने नगर निगम की टीम के साथ यहां का दौरा किया और इसके विस्तार और सुंदरता को लेकर प्लान बनाया था।

जैन ने तब गुरू गोविन्द स्कूल की ओर से पहाड़ी बस स्टेण्ड की ओर जाने वाले रोड़ पर चौराहे पर मौजूद पार्क में से 10 से 15 फीट जमीन लेकर गोलाई बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

विधायक जैन ने पलटन मस्जिद के सामने पड़ी करीब 100 फीट जमीन में से कुछ जमीन चौराहे के विस्तारीकरण में काम लेने के निर्देश दिए थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>