Published On: Sat, Jun 1st, 2024

The Mobile Court Issued Challans To Careless Drivers On The Highway – Amar Ujala Hindi News Live


The mobile court issued challans to careless drivers on the highway

लापरवाह वाहन चालकों के कटे चालान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शुक्रवार को सोया चौपाल चौराहे से गुजरने वाले इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस वे पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्चना नायडू बोडे द्वारा मोबाइल कोर्ट का आयोजन यहां किया गया था। इस दौरान नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर त्वरित कार्रवाई व जुर्माने किया जा रहा था।

44 डिग्री की चिलचिलाती धूप में भी न्यायाधीश अर्चना नायडू बोडे द्वारा एक-एक वाहन की स्वयं जांच कर उनके ऊपर स्पॉट फाइन किया जा रहा था। तीन घंटे से अधिक समय तक चली इस कार्रवाई के दौरान हाईवे पर हडकंप की स्थिति बनी रही। शुक्रवार सुबह 11 बजे से जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के लिए मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया था। इस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस का भी पूरा अमला मोबाइल कोर्ट के साथ सड़क पर उतरा था। न्यायाधीश द्वारा इंदौर-भोपाल रूट पर धूप में खड़े होकर नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले 12 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान 15 हजार 200 रूपए का जुर्माना राशि वसूल की गई।

इधर हाईवे के भोपाल इंदौर रूट पर ट्रैफिक पुलिस के अमले द्वारा कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 47 चालान काटे गए, इस दौरान 27 हजार 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। कार्रवाई दोपहर तीन बजे तक चली।

कार्रवाई के डर से लोगों ने बदला रास्ता

दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, या बिना लायसेंस व अधूरे कागजात के साथ वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को जैसे ही हाईवे पर भीड़ व मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई की भनक लगी, कईयों ने दूर से ही भागने में भलाई समझी। ट्रैफिक प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार को की गई कार्रवाई में बिना लायसेंस वाहन चलाने, तीन सवारियां बैठाकर चलाने, बिना बीमा या वैध कागजातों के वाहन चलाने, क्षतिग्रस्त या बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल कोर्ट के साथ ही कई कार्रवाई में पहली बार तीन घंटे में हमने 47 वाहनों पर कार्रवाई की है।

महिलाओं की गुहार का भी नहीं हुआ असर

एक वाहन पर महिला सहित परिवार के सवार तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस जवान इन्हें लेकर न्यायाधीश के समक्ष पहुंचे। इस दौरान महिला द्वारा न्यायाधीश अर्चना नायडू के समक्ष छोड़ देने की गुहार भी लगाई गई, लेकिन हाईवे पर परिवार की सुरक्षा और लगातार हादसों की बात कहते हुए इन पर चालानी कार्रवाई कर आगे से तीन सवारी यात्रा न करने की ताकीद की गई। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>