The Corporation’s Lies Were Exposed In The First Monsoon Rain In Bikaner – Amar Ujala Hindi News Live


मानसून की पहली बारिश में खुली निगम की पोल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीकानेर की सड़कों पर लगभग तीन से चार फीट पानी से भर गया। अचानक हुई इस बारिश से शहर की सड़के पानी से लबालब हो गई। शहर की सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वाहन सड़कों पर बहने लगे। शार्दूल स्कूल के सामने तो हालात बेहद खतरनाक थे, जहां देखते ही देखते पानी के साथ कारें बहती दिखी।
शहर में जगह-जगह वॉटर लॉगिंग होने के चलते कई बाइक चालक अपने वाहनों को घसीटते दिखाई दिए। शहर के कोटगेट, जस्सूसर गेट, सांखला फाटका, मोहता सराय, जैन स्कूल जैसे निचले इलाकों इतना पानी भर गया। मानसून की पहली ही बरसात में ऐसी तस्वीरें नगर निगम की प्रशासन के दावों की पोल खोल खोलता नजर आई, निगम की लापरवाही के चलते बीकानेर वासी परेशान होते दिखे।