The accused who kidnapped a minor with the intention of marriage has been arrested | शादी की नियत से नाबालिग को भगवाने वाला आरोपी गिरफ्तार: 10 दिन बाद पकड़ा गया, रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी – Barmer News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बालोतरा जिले की जसोल पुलिस ने शादी की नियत से भगाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के 10 दिन बाद आरोपी को पकड़ा है। वहीं नाबालिग को भी दस्तयाब कर लिया है। आरोपी थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपी को पुलिस रिमांड पर
.
पुलिस के अनुसार 22 नवंबर को जसोल थाने में नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि नाबालिग बेटी को आरोपी हेमंत कुमार शादी करने की नियत से घर से भगाकर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घर व उसके आसपास पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश शुरू की।
जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया- अलग-अलग टीमों ने लगातार दबिशें दी गई। टीम को तकनीकी और परंपरागत पुलिसिंग की मदद से संभावित ठिकानों पर तलाश की गई। इस दौरान आरोपी हेमंत कुमार (26) पुत्र ज्वैरीलाल निवासी मोतीचंद पचपदरा बालोतरा को डिटेन किया गया। वहीं नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया। आरोपी से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां पर कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में जसोल के एएसआई प्रेम कुमार, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल प्रेमदान, चंद्र पालसिंह शामिल रहे।