Published On: Sun, May 25th, 2025

The accountant and the driver themselves made the plan to rob the businessman deeg pahadi police station bhagwan daas kirana vyapari | मुनीम, ड्राइवर ने ही बनाया व्यापारी को लूटने का प्लान: पुलिस ने दो आरोपियों को सड़क पर पैदल घुमाया, 3 आरोपियों की तलाश जारी – Bharatpur News


पुलिस ने लूट में शामिल में व्यापारी के ड्राइवर और एक अन्य आरोपी को पैदल सड़क पर घुमाया।

डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस ने किराना व्यापारी से लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को सड़क पर पैदल घुमाया। किराना व्यापारी के ड्राइवर और मुनीम ने कुछ लोगों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपी अभी भी

.

पहाड़ी थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि 19 मई को भगवान दास निवासी पहाड़ी ने एक FIR दर्ज करवाते हुए बताया था कि मेरी दुकान पर काम करने वाला युवक हेमेंद्र गोपालगढ़ पेमेंट लेने गया था। जब वह तकादा कर हमारे घर की तरफ पैदल आ रहा था तो, गेट पर पहुंचते ही दो बाइक सवार बदमाशों में से एक बदमाश ने उसके हाथ से रुपयों से भरा थैला छीन लिया और दोनों नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। थैले में करीब 4 लाख रुपये थे।

घटना का पता लगने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें पुलिस को पूरी घटना बनावटी लगी। पुलिस को शक हुआ कि घटना में भगवान दास का मुनीम हेमेंद्र लोधा शामिल हो सकता है। भगवान दास आसपास के इलाके में परचून का माल सप्लाई करता है। विष्णु नाम का व्यक्ति भगवान दास के यहां ड्राइवरी का काम करता है।

पुलिस ने कल दोनों आरोपियों को किया था गिरफ्तार 3 आरोपी अभी भी फरार।

पुलिस ने कल दोनों आरोपियों को किया था गिरफ्तार 3 आरोपी अभी भी फरार।

इसलिए हेमेंद्र और विष्णु को भगवान दास के पैसे के लेनदेन की पूरी जानकारी रहती है। जिसके बाद पुलिस ने विष्णु और हेमेंद्र के बारे जानकारी जुटाई। जिसमें पता लगा की विष्णु और हेमेंद्र का देवीसिंह निवासी बोड़ोली डहर के साथ उठना बैठना है। देवीसिंह का पहाड़ी कस्बे में कोल्ड ड्रिंक का काम है। राकेश गुर्जर नाम का पहलवान भी देवीसिंह के साथ रहता है। इसके अलावा रवि गुर्जर निवासी बयाना नाम का व्यक्ति राकेश और देवीसिंह का बहनोई है।

जांच में सामने आया कि हेमेंद्र, विष्णु, देवीसिंह, राकेश, रवि ने लूट का प्लान बनाया था। पिछले दो महीने से भगवान दास अपने तकादे के पैसे लेकर नहीं आ रहा था। जिसके कारण यह लोग लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे थे। इसलिए पांचों ने इस तरह से लूट का प्लान बनाया। जिसके बाद राकेश और देवीसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

इनपुट- पुष्पेंद्र पाठक, पहाड़ी, डीग

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>