Thailand: 217 डिजाइनर बैग, 75 लग्जरी घड़ियां, जानें कितनी अमीर हैं थाईलैंड की सबसे युवा पीएम शिनावात्रा
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा
– फोटो : x/@ingshin
विस्तार
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने शुक्रवार को अपनी संपत्ति की घोषणा की। उनकी 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति में 217 डिजाइनर हैंडबैग, 75 लग्जरी घड़ियां शामिल हैं। उनकी राजनीतिक पार्टी ने यह जानकारी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एनएसीसी) को दी है। गौरतलब है कि शिनावात्रा थाईलैंड की अब तक की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।
Trending Videos