Textile Investors Meet : बिहार में अपराध से डर गए निवेशक? कपड़ा उद्यमियों ने पटना आकर क्या जताई उम्मीद
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Textile Investors Meet : बिहार में अपराध से डर गए निवेशक? कपड़ा उद्यमियों ने पटना आकर क्या जताई उम्मीद Bihar News : scope or risk in bihar for investors comments on textile Investors Meet patna Giriraj singh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/19/bihar-news-scope-or-risk-in-bihar-for-investors-comments-on-textile-investors-meet-patna-giriraj-s_cc585e80a3dd925f4f7676967d77dcf6.jpeg?w=414&dpr=1.0)
टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार की राजधानी पटना में पहली बार टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ है। बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्रालय संभालने के बाद बिहार आये कई इन्वेस्टर्स से मिले। इस मौके पर ‘अमर उजाला’ ने भी उन इन्वेस्टर्स से बात की। आईये जानते हैं कि उनके हिसाब से बिहार में क्या आशंकाएं हैं और क्या संभावनाएं हैं।
सारी बातें पोसिटिव हैं
बेंगलुरु से आये उद्यमी निवेशक हुमायूं ने ‘अमर उजाला’ को बताया कि वह बिहार में इन्वेस्ट करेंगे। पूछने पर उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की जो पॉलिसी है, वह निवेशकों के लिए काफी अट्रैक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जो सब्सिडी देगी, जिस तरह की सहूलियतें देने की बात कही गई है, वह सारी बातें पोसिटिव हैं। उन हर मुद्दों पर बातें हुयीं। बिहार में व्यवसाय को लेकर माहौल पहले से बहुत अच्छा लग रहा है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।
माहौल अच्छा है तभी तो हम लोग बिहार आ गये
गुड़गांव के उद्यमी निवेशक पल्लू बनर्जी ने बताया कि काफी अच्छा लग रहा है। बिहार सरकार ने जिस तरह से कदम आगे बढाया है, निश्चित रूप से इसके प्रति मैं इंटरेस्टेड हूं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हमलोग बेला में एक फैक्ट्री लगा रहे हैं। बहुत जल्द इसपर काम शुरू जायेगा, इसलिए इसको लेकर सभी तरह की बातचीत चल रही है। उम्मीद करता हूं कि अगले तीन महीने में फैक्ट्री शुरू हो जाएगा। माहौल कैसा लग रहा है के जवाब में उन्होंने कहा कि माहौल बहुत अच्छा है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि माहौल अच्छा है तभी तो हम लोग अंदर आ गए यानी बिहार आ गये, अब क्या चाहिए। अब माहौल का क्या, अब तो आगे का कदम हम लोगों ने उठा लिया है। हमारा मुख्य कार्यालय गुड़गांव में है।
30-40 करोड़ की लागत से लगेगी गारमेंट की फैक्ट्री
नई दिल्ली के उद्यमी निवेशक वीरेंद्र उप्पल का कहना है कि इन्वेस्टमेंट करने और देखने के लिए आए थे, लेकिन अब मैंने सोच लिया है। यहां भी इन्वेस्टमेंट करुंगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जो योजना है वह बहुत अच्छी है इसलिए हमने यह निश्चय किया है कि बिहार में उद्योग धंधे लगाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि अभी हमलोग का काम दिल्ली में चल रहा है और अब बिहार में हम लोग इनवेस्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की पहले से बहुत बेहतर स्थिति है। उन्होंने कहा कि 30-40 करोड़ की लागत से गारमेंट की फैक्ट्री लगाऊंगा। मुजफ्फरपुर के आसपास जमीन देखकर आया हूं, मुझे बहुत अच्छा लगा। जगह मुझे पसंद आ गई है। अभी मेरे पास समय नहीं है, लेकिन तीन-चार दिन के बाद वापस लौटता हूं तब फिर जमीन देखूंगा। वीरेंद्र उप्पल ने कहा कि 2025 से पहले काम शुरू हो जाएगा।
मुजफ्फरपुर में लगेगी फैक्ट्री लगेगी
नई दिल्ली के उद्यमी निवेशक विजू उप्पल ने अमर उजाला को बताया कि मैं बिहार पहली बार आया हूं। यहां पहले क्या था कैसी स्थिति थी मुझे इस बात की जानकारी नहीं है, क्योंकि आज से पहले मैं कभी बिहार नहीं आया था। लेकिन अब जो दिख रहा है वह बहुत अच्छा है। उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने में हमारा काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री लगेगी। हमारा नोएडा दिल्ली और बेंगलुरु में फैक्ट्री है, अब बिहार में मैं अपनी फैक्ट्री लगाने जा रहा हूं।