Tension Prevails In Mandi Due To The Situation, Additional Police Force Will Be Deployed – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal: उपजे हालात के बाद मंडी में तनाव, अतिरिक्त पुलिस बल रहेगा तैनात, आज आधा दिन शिमला के बाजार बंद Tension prevails in Mandi due to the situation, additional police force will be deployed](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/09/12/himachal-protest_6c254e99285445fbeee057593aca1b04.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नाके लगा वाहनों की जांच
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय मंडी में मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद उपजे हालात को देखते हुए मंडी शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी गई है। इस प्रदर्शन के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और लगातार इनपुट जुटा रही हैं। विरोध प्रदर्शन के बाद विशेष समुदाय के लोग सत्यापन और पंजीकरण के लिए बुधवार को शहरी पुलिस चौकी में पहुंचे।
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी पुलिस कानून व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए योजना बना रही है। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर आयुक्त के न्यायालय में सुनवाई हो रही है। इस मामले में गठित सब कमेटी 12 सितंबर यानि आज रिपोर्ट पेश करेगी। इस रिपोर्ट में क्या खुलासा होगा, इसके बाद भी माहौल गरमाने के आसार हैं। ऐसे में पुलिस पहले से ही पुख्ता इंतजाम करने में जुट गई है।
प्रदर्शनकारी गोपाल कपूर ने विशेष समुदाय के लोगों को अधिक किराये के लालच में मकान देने का आरोप लगाया। इसके बाद बुधवार को समुदाय विशेष के लोग पंजीकरण करवाने के लिए पहुंचे। नगर निगम मंडी के एसडीओ एचसी जस्वाल ने बताया कि सब कमेटी अपनी रिपोर्ट वीरवार को आयुक्त को सौंपेगी।
कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए योजना बनाई गई है। पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। कहां कितना पुलिस बल तैनात रहेगा, यह जानकारी साझा नहीं की जा सकती है। हर तरह से पुलिस सतर्क है। -साक्षी वर्मा, एसपी मंडी