Tempo Traveler Carrying Tourists Overturned On The Highway Near Bhootnath, Seven Injured – Amar Ujala Hindi News Live
भूतनाथ के पास हाईवे पर पलटा पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर
– फोटो : संवाद
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय के साथ वामतट से गुजरने वाले फोरलेन पर पर्यटकों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर गाड़ी हाईवे पर पलट गई। हादसे में चालक सहित सात लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है। हादसा मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे देवधार में नजदीक हुआ है।
घायलों की पहचान चालक बबलजीत सिंह सहित आकाश, सोनू, रवि, देव कुमार, अुर्जन व विशाल के रूप में हुई है। सभी पटियाला पंजाब के रहने वाले हैं। हादसे का कारणों का पता नहीं लग पाया है। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।