Published On: Sun, Jan 5th, 2025

Temple Under Land : अब बिहार में भी जमीन के अंदर शिवलिंग के साथ मिली मंदिर जैसी आकृति; क्या था वहां पहले?


Bihar News : Shivling with temple under land recovered in excavation in math patna city bihar

मंदिर
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


वह जमीन किसी मठ के नाम पर यूं ही पड़ी थी। वर्षों से इसपर कूड़ा-कचरा भी जमा था। लेकिन, अब यह जमीन पूजा-पाठ की जगह बन गई है। इस जमीन के अंदर से मंदिरनुमा आकृति मिली है, जिसके अंदर शिवलिंग और दो पदचिह्न हैं। लोगों ने किसी अधिकारी के पहुंचने के पहले यहां खुद ही खुदाई की और साफ-सफाई के बाद पूजा-पाठ शुरू कर दिया। शहर के अलग-अलग हिस्सों में मस्जिद और पुराने घरों के अंदर से मंदिर मिलने का सिलसिला जारी था, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में ऐसा पहली बार सामने आया है। पटना के पुराने इलाके पटना सिटी में यह मंदिरनुमा आकृति और शिवलिंग-पदचिह्न मिले हैं। यह कितना पुराना है, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। यह पुरातन है भी या नहीं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह मंदिर पटना के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत बीएनआर के सामने नारायण बाबू गली में स्थित खंडित एक मठ में मिली है।

Trending Videos

500 साल से भी पुराना है खंडहरनुमा मठ के अंदर शिव जी का प्राचीनतम मंदिर

इस संबंध में उस स्थल के आसपास रहने वाले महेंद्र कुमार ने बताया कि बीएनआर के सामने नारायण बाबू गली है। उस गली में मठ की काफी जमीन है। कई लोगों ने मठ के जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है और इसी में से एक लक्ष्मण मठ है। मठ को कब्जा करने वाले लोग इसमें कूड़ा करकट फेंक रहे थे। आज अचानक उसमे एक छेद नजर आया। उत्सुकतावश जब वहां मजूद लोगों ने उस छेद को देखा तो अंदर में चमकता हुआ कुछ दिखाई पड़ा। फिर लोगों ने उसे खोदना शुरू कर दिया। इस दौरान जब लोग  अंदर जाने तक की खुदाई की तो देखा कि शिव जी का प्राचीन शिवलिंग है। लोगों का मानना है कि खंडहरनुमा मठ के अंदर शिव जी का प्राचीन मंदिर 500 साल से ज्यादा पुराना है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>