Tax collection drive by Transport Department | परिवहन विभाग का टैक्स वसूली अभियान: निजी बस का 4 साल से टैक्स बकाया था, RC और ड्राइवर का लाइसेंस जब्त किया – rajsamand (kankroli) News

परिवहन विभाग के टैक्स वसूली अभियान के तहत निजी बस के खिलाफ कार्यवाही।
राजसमंद में परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे टैक्स वसूली के विशेष अभियान के तहत एक निजी यात्री बस को जब्त कर बस की आरसी व चालक का लाइसेंस कब्जे में लिया है। परिवहन विभाग के टैक्स वसूली के विशेष अभियान के तहत सोमवार को फतेहनगर से मारवाड़ जंक्शन की तरफ च
.
पंवार ने बताया कि बस का पिछले 4 सालों से परिवहन टैक्स बकाया चल रहा था व पीयूसी भी खत्म हो गई थी। परिवहन विभाग की कार्यवाही के दौरान यात्री बस एक घण्टे तक पुलिस थाना आमेट के बाहर खड़ी रही। बस आमेट से मारवाड़ की ओर जा रही थी ओर इस रूट पर अन्य साधन नही होने के कारण महिला यात्रियों को देखते हुए बस का चालान बनाकर टैक्स जमा कराने के लिए कल तक का समय दिया।