Tarun Bhandari Fell Ill Rakesh Was Questioned For 4 Hours Ravi Thakur Did Not Present – Amar Ujala Hindi News Live
पुलिस थाना बालूंगज
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के बाद विधायकों के होटलों में ठहराने के मामले में पूछताछ के लिए तलब हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी नहीं पहुंचे। पुलिस के मुताबिक उन्होंने मेडिकल भेजकर डायरिया से पीड़ित होने की बात कही है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा से पुलिस ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की है। इस दौरान उनसे मामले से जुड़े कई सवाल किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में कई अहम सबूत लगे हैं। लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह भी नहीं पहुंचे।
मोबाइल गुम होने की बात पर उठे सवाल
पुलिस पूछताछ में राकेश शर्मा ने बताया कि उनके पास जो मोबाइल फोन था, वह गुम हो गया है। इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पुलिस उनके फोन को मामले से जुड़ी कई परतों को खोलने में अहम मान रही थी।