Target To Complete The Work Of Pmgsy Phase-one, Two By June, Minister Vikramaditya Singh Gave Instructions In – Amar Ujala Hindi News Live
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल में आचार संहिता हटते ही प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लेकर एक्शन मोड पर आ गई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-1 और चरण 2 के सभी कार्यों को जून 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाबार्ड कार्यों की 24 और 25 भागों के कार्यों की भौतिक और वित्तीय दावों की औपचारिकताएं जून 2024 तक पूर्ण होनी चाहिए ताकि कार्यों को शीघ्र आरंभ किया जा सके। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को नाबार्ड भाग-29 और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भाग-3 के कार्यों को शुरू करने के लिए स्वीकृति पत्र इस सप्ताह के अंत तक जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही सभी विकासात्मक परियोजनाओं का हर स्तर पर नियमित निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट प्रमुख अभियंता को प्रस्तुत करनी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करना होगा। ऐसा न करने पर ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिशाषी अभियंता स्तर पर एफआरए और एफसीए से संबंधित स्वीकृतियां लेने के मामलों की प्रक्रिया को गति प्रदान की जाए और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर ध्यान रखना होगा। बैठक में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण एनपी सिंह, संयुक्त सचिव लोक निर्माण सुरजीत सिंह राठौर और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।