Published On: Tue, Dec 10th, 2024

Tamil Nadu: ‘मैं अदाणी से कभी नहीं मिला’, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने जेपीसी जांच की मांग की


I have never met Adani, says TN CM raising pitch for JPC probe

एमके स्टालिन
– फोटो : amarujala.com

विस्तार


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने उद्योगपति गौतम अदाणी से कभी मुलाकात नहीं की। स्टालिन ने सवाल किया कि क्या भाजपा और उसकी सहयोगी पीएमके अदाणी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच के लिए तैयार हैं।

Trending Videos

विधानसभा में पीएमके नेता जीके मणि की ओर से उठाए गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए स्टालिन ने कहा कि उनका उस उद्योगपति से कोई संबंध नहीं है, जिसके बारे में पीएमके और भाजपा यह ‘गलत सूचना’ अभियान चलाकर फैला रही है कि उसका (सीएम का) उनसे (अदाणी से) संबंध है। स्टालिन ने मणि की ओर इशारा करते हुए पूछा, “बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी पहले ही विस्तृत तरीके से बता चुके हैं। मेरा और अदाणी का कोई संबंध नहीं है। क्या आप इस मुद्दे पर जेपीसी जांच के लिए तैयार हैं?”

कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल रिश्वतखोरी के आरोपों में अदाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अदालत में अभियोग चलाए जाने के बाद जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। प्रारंभ में विधानसभा अध्यक्ष एम. अप्पावु ने मणि को यह मुद्दा उठाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। हालांकि, पीएमके विधायक ने इस बात पर जोर दिया कि अदाणी का मामला एक गंभीर मुद्दा है और मुख्यमंत्री को स्वयं अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>